जीतने के 3 साल बाद गांव पहुंचे BJP सांसद तो ग्रामीणों ने सड़क के बारे में पूछा, बोले-अब सड़क नहीं बनी तो वोट मांगने नहीं आउंगा

Edited By Desh sharma, Updated: 05 Jan, 2026 06:00 PM

if the road is not built i will not come to ask for votes  bjp mp

मध्य प्रदेश में BJP के एक सांसद का बयान काफी वायरल हो रहा है। इस बयान में सांसद गांववालों से कहते हैं कि वो तब तक गांव में नहीं आएंगे जब तक सड़क नहीं बनेगी। ये बयान चर्चा बटोर रहा है।

(रतलाम): मध्य प्रदेश में BJP के एक सांसद का बयान काफी वायरल हो रहा है। इस बयान में सांसद गांववालों से कहते हैं कि वो तब तक गांव में नहीं आएंगे जब तक सड़क नहीं बनेगी। ये बयान चर्चा बटोर रहा है। दरअसल  उज्जैन-आलोट से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने ये बात बोली है। एक धार्मिक आयोजन के दौरान रतलाम जिले के पिपलिया पिथा गांव पहुंचे फिरोजिया ने ये बयान दिया।

पिपलिया पिथा गांव में ग्रामीणों ने की शिकायत

आपको बता दें कि सांसद अनिल फिरोजिया ने बात तब कही जब गांववालों ने सड़क निर्माण में हो रही देरी की शिकायत की थी। इस पर सांसद फिरोजिया ने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता, वे गांव में वोट मांगने नहीं आएंगे। ये शिकायत पिपलिया पिथा गांव में ग्रामीणों द्वारा 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में हो रही देरी को लेकर की थी।

जानकारी के मुताबिक सांसद अनिल फिरोजिया तीन साल बाद गांव पहुंचे थे। कथा के दौरान ही सांसद फिरोजिया ने कह दिया कि सांसद वैसे भी गांव में नहीं आते और वो जीतने के 3 साल बाद पहली बार इस गांव में आए है। साथ ही  फिरोजिया ने कहा  कि जब तक सड़क की स्वीकृति और टेंडर नहीं मिलता, वे गांव में नहीं आएंगे।

आपको बता दें कि बीजेपी के अनिल फिरोजिया उज्जैन में बंपर वोटों से जीते हैं।  उन्होंने कांग्रेस के महेश परमार को 3 लाख से अधिक वोटों से करारी शिकस्त दी थी। अनिल फिरोजिया को कुल 8 लाख 36 हजार 104 वोट मिले थे। अनिल फिरोजिया ने साल 2019 में भी चुनाव जीते थे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!