दिल्ली से स्टेशनरी की आड़ में इंदौर में अवैध शराब की डिलीवरी, क्राइम ब्रांच ने 3 को किया गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 02 Aug, 2021 03:53 PM

illegal liquor delivery indore in the name of stationery from delhi

बीते दिनों इंदौर के अलावा कई शहर में ज़हरीली शराब से हुई मौत के बाद इंदौर पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है। वही इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए दिल्ली से इंदौर अवैध शराब लाकर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों...

इंदौर(सचिन बहरानी): बीते दिनों इंदौर के अलावा कई शहर में ज़हरीली शराब से हुई मौत के बाद इंदौर पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है। वही इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए दिल्ली से इंदौर अवैध शराब लाकर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और साथ ही पकड़े गए आरोपियों से पांच पेटी अंग्रेजी बॉन्ड की वीआईपी शराब जप्त की है।

PunjabKesari

दरसअल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी कि इंदौर के एक ट्रांसपोर्ट पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। वही इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा एक टीम गठित कर जब ट्रांसपोर्ट पर छापा मारा कार्यवाही की गई तो पुलिस को पता चला कि आरोपी शराब को ट्रांसपोर्ट से स्टेशनरी के नाम पर बुक कर दिल्ली से इंदौर लाते थे। वही पुलिस ने बताया कि केपीटल इण्डिया लाजिस्टिक ट्रान्सपोर्ट सांवेर रोड पर स्टेशनरी के बिल्टी चालान बनाकर अवैध शराब की तस्करी हो रही है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंची तो जितेन्द्र, भोज, चंदन कौचल और गोविन्द मिले।

PunjabKesari

एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच गुरु प्रसाद पाराशर के अनुसार प्लास्टिक के पैकेट पर नंबर के बारे मे पूछने पर बताया कि यह स्टेशनरी है, यह दिल्ली से आया है। जब पैकेट को खुलवाया गया तो उसमे 05 पेटी अंग्रेजी बॉन्ड की वीआईपी शराब निकली। जिस पर पुलिस ने शराब के सैंपल को टेस्टिंग के लिए भिजवाया। वही क्राइम ब्रांच को अंदेशा है कि यह नकली शराब भी हो सकती है। गौरतलब है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनसे उनके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि इस मामले में कई और कड़िया जुड़ सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!