अतिक्रमण के खिलाफ चली कार्रवाई में वो दुकान भी तोड़ दी जो नहीं तोड़नी थी, SDM बोले- इसे क्यों तोड़ दिया? अब ठीक कराओ
Edited By Desh sharma, Updated: 05 Oct, 2025 11:56 PM

छतरपुर शहर में पूरे दिन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई है जिससे वहां पर सारा दिन हड़कंप का माहौल रहा। वहीं इस दौरान एक अलग वाक्या भी घटित हुआ।
छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर शहर में पूरे दिन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई है जिससे वहां पर सारा दिन हड़कंप का माहौल रहा। वहीं इस दौरान एक अलग वाक्या भी घटित हुआ।
दरअसल इस कार्रवाई में जिस दुकान को नहीं तोड़ना था उसको भी नगर पालिका ने तोड़ दिया। जिस पर SDM ने कहा कि ये दुकान क्यों तोड़ दी? इसे नहीं तोडना था... अब ठीक कराओ। जैसै ही एसडीएम ने ऐसा कहा ये वाकया कैमरे में कैद हो गया।
वहीं लोगों का आरोप है कि त्योहारों के टाईम पर अतिक्रमण की आड़ में गरीब दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। इस समय दिवाली का सीजन है और दुकानदार अपनी साफ़-सफ़ाई और तैयारी में लगे हुए हैं। यहां त्यौहार का सीजन चल रहा है तभी अतिक्रमण कार्रवाई क्यों की जा रही है।