खंडवा आए उज्जैन के आयकर अधिकारी तीन दिन से लापता, थाने में गुमशुदगी दर्ज

Edited By meena, Updated: 28 Jun, 2023 12:26 PM

income tax officer of ujjain who came to khandwa missing for three days

बड़वानी में पदस्थ रहे आयकर अधिकारी शेरसिंह पिता हरसिंह गिन्नारे निवासी इंदौर वर्तमान में उज्जैन आयकर विभाग में पदस्थ है।

खंडवा(निशात सिद्दीकी): बड़वानी में पदस्थ रहे आयकर अधिकारी शेरसिंह पिता हरसिंह गिन्नारे निवासी इंदौर वर्तमान में उज्जैन आयकर विभाग में पदस्थ है। शेरसिंह गिन्नारे की खंडवा में भी जमीन है, जिसके संबंध में वह खंडवा आए थे। 24 जून को वह खंडवा के आजाद नगर स्थित रितेश गोयल के ऑफिस पहुंचे थे और मुलाकात की थी। यहां से वह अपनी नई कार से ड्राइवर दुर्गेश के साथ रवाना हुए थे। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चल रहा है। जब तीन दिन तक गिन्नारे घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी विनिता गिन्नारे और भाई श्रवणसिंह गिन्नारे ने रितेश गोयल से संपर्क किया।

PunjabKesari

रितेश गोयल ने अपने यहां कार्यरत सुनील उर्फ गजेंद्र पिता संपत मालवीय निवासी रामनगर के माध्यम से मंगलवार शाम को मोघट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। इस मामले में मोघट टीआई बृजभूषण हिरवे ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर मोबाइल लोकेशन तलाशी जा रही हैं। जल्द ही उनका पता लगाया जाएगा।

PunjabKesari

बता दें कि आयकर अधिकारी गिन्नारे वाइल्ड लाइफ के भी शौकीन है। वे खंडवा सहित बड़वानी के सेंधवा और उज्जैन में पदस्थ रहने के दौरान सैकड़ों सांपों का रेस्क्यू ऑपरेशन भी कर चुके हैं। वह सर्प पकड़ने में दक्ष हैं। इसके साथ ही घायल पशुओं के लिए भी गिन्नारे तत्पर रहते है और सेवा में जुट जाते है। उनके फेसबुक अकाउंट पर सैकड़ों वीडियो सांपों के रेस्क्यू करते हुए डले है। इसके साथ ही घायल हिरण की सेवा करते भी वह दिख रहे है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!