Edited By Vikas Tiwari, Updated: 15 Nov, 2025 03:16 PM

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों का सपना दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह पर इंदौर की विजय नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने फर्जी ट्रेडिंग ऐप और वेबसाइट के जरिये 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को...
इंदौर (सचिन बहरानी): ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों का सपना दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह पर इंदौर की विजय नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने फर्जी ट्रेडिंग ऐप और वेबसाइट के जरिये 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कैसे करते थे ठगी
आरोपी लोगों को https://maxcapitalprime.in जैसी फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट का लिंक भेजकर कम पैसे में ज्यादा मुनाफा मिलने का लालच देते थे। निवेश करवाने के बाद जैसे ही रकम बढ़ने लगती दिखती थी, वे पीड़ितों का अकाउंट ब्लॉक कर देते थे। इसके बाद आरोपी मोबाइल स्विच ऑफ कर गायब हो जाते थे।
मेघदूत गार्डन से पकड़े गए आरोपी
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन सर्विलांस पर ली। मेघदूत गार्डन के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान इस तरह हुई...
- शिवेन्द्र नौदहा, जिला हमीरपुर (उ.प्र.), हाल निवासी नंदा नगर, इंदौर
- चिराग, जिला बैतूल, हाल निवासी महालक्ष्मी नगर, इंदौर
- प्रवीण सतगांव, जिला शाजापुर
इनके मोबाइल की जांच में पता चला कि सभी आरोपी मिलकर ऑनलाइन साइट के जरिये कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी अपनी असली पहचान छिपाकर पीड़ितों से बातचीत करते थे। ठगी की रकम को वे नशे और महंगे शौक पूरे करने में खर्च कर रहे थे। अब तक लगभग 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है। पुलिस अन्य पीड़ितों और संभावित गैंग कनेक्शन की भी जांच कर रही है।