Edited By Vikas Tiwari, Updated: 13 Oct, 2025 05:43 PM

इंदौर में सोमवार को हुई टीएल बैठक में कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई और सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी को खुलकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि प्रशासन पहले ही अधिकारियों को समय-सीमा में सभी शिकायतों का समाधान करने के...
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में सोमवार को हुई टीएल बैठक में कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई और सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी को खुलकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि प्रशासन पहले ही अधिकारियों को समय-सीमा में सभी शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दे चुका है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की स्थिति बेहद लचर है।
कलेक्टर ने बैठक में स्पष्ट कहा, ‘जिला पंचायत सीईओ और मेरी अपनी शिकायतों का भी समय पर निराकरण नहीं हो पाता। जनता की परेशानी का समाधान हमारी पहली जिम्मेदारी है।’ उन्होंने डॉ. हसानी को चेतावनी दी कि आगे लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, समन्वय और संवेदनशीलता बनाए रखें। सूत्रों के मुताबिक, कलेक्टर की फटकार के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है और डॉ. हसानी पर पहले से ही उठ रहे लेनदेन और लापरवाही के सवालों को लेकर प्रशासनिक दबाव बढ़ने का संकेत दिखाई दे रहा है।