Edited By meena, Updated: 05 Apr, 2023 05:28 PM

शहर की नई निगम आयुक्त ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया
इंदौर(सचिन बहरानी): शहर की नई निगम आयुक्त ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद मीडिया से चर्चा में निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि इंदौर नगर की स्वच्छता को लेकर जो पहचान है उसे बरकरार रखने पर काम किया जाएगा। वही हाल ही में इंदौर शहर में हुए बावड़ी हादसे से सीख लेकर जिस तरह शहर में बावड़ी व कुएं से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। निगमायुक्त ने मीडिया के माध्यम से शहर के लोगों से कहा है कि शहर का कोई भी नागरिक अपनी समस्या या शिकायत लेकर उनसे सीधे चर्चा कर सकता है।