Edited By Vikas Tiwari, Updated: 08 Dec, 2025 02:53 PM

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के चंदेरी गांव के किसानों ने प्याज का उचित दाम न मिलने पर अनोखे तरीके से विरोध जताया। नाराज किसानों ने ग्राम चंदेरी–बिलकिसगंज रोड हाईवे पर राहगीरों को मुफ्त में 5-5 किलो प्याज की कट्टियां वितरित की।
सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के चंदेरी गांव के किसानों ने प्याज का उचित दाम न मिलने पर अनोखे तरीके से विरोध जताया। नाराज किसानों ने ग्राम चंदेरी–बिलकिसगंज रोड हाईवे पर राहगीरों को मुफ्त में 5-5 किलो प्याज की कट्टियां वितरित की।
किसान एमएस मेवाड़ा ने बताया कि मंडी में प्याज का भाव बहुत कम था, केवल 40 पैसे प्रति किलो बिक रहा था। मजबूरी में कई किसान प्याज सड़क या गांव के बाहर फेंकने पर मजबूर थे। लेकिन चंदेरी के किसानों ने इसे फेंकने के बजाय आम जनता को मुफ्त में बाँटने का निर्णय लिया। इस सराहनीय कदम को देखकर शहरवासियों ने भी किसानों की जमकर प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि यह एक प्रेरणादायक कदम है, जिससे किसानों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित हुआ।
किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि प्याज को भावांतर योजना में शामिल किया जाए और उचित मूल्य सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, उन किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, जिन्हें प्याज फेंकने के कारण नुकसान हुआ है। इस कदम ने न केवल किसानों की मुश्किलों को उजागर किया बल्कि समाज में सहानुभूति और समर्थन भी पैदा किया।