Edited By meena, Updated: 31 Aug, 2024 07:29 PM
इंदौर नगर निगम के वार्ड 83 के लिए होने वाले उपचुनाव में अब 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर नगर निगम के वार्ड 83 के लिए होने वाले उपचुनाव में अब 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, शनिवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। आम आदमी पार्टी के पारस जैन ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया है। उपचुनाव के लिए 11 सितंबर को मतदान होना है, जबकि 13 सितंबर को मतगणना होगी। बता दें कि वार्ड 83 के पार्षद कमल लड्ढा के निधन के बाद यह सीट रिक्त थी राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के बाद प्रदेश के स्थानीय निकाय के उपचुनाव निर्धारित हुए है। इस चुनाव के लिए 21 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी 28 अगस्त को नामांकन का अंतिम दिन था।
इस दौरान सात उम्मीदवारों ने 9 आवेदन नामांकन फार्म जमा किए थे। शनिवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था, आम आदमी पार्टी की ओर से पारस जैन ने अपना नाम वापस ले लिया है। नाम वापसी के बाद अब कुल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिसमें भाजपा, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी के अलावा तीन निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। रिटर्निंग अधिकारी विनोद राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि नाम वापसी के तुरंत बाद ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए हैं। 11 सितंबर को मतदान होगा जबकि 13 सितंबर को नेहरू स्टेडियम में मतगणना की जाएगी।