जयवर्धन का पलटवार, बोले- गोपाल भार्गव में संस्कारों की कमी, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे

Edited By suman, Updated: 09 Mar, 2019 12:58 PM

jayawardhan s counterpart gopal bhargava has a lot of sacraments

लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी से सियासत का पारा चढ़ गया है। बीजेपी के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर की गई विवादित टिप्पणी पर उनके पुत्र और मंत्री जयवर्धन सिंह ने भार्गव पर पलटवार किया है।...

भोपाल:  लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी से सियासत का पारा चढ़ गया है। बीजेपी के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर की गई विवादित टिप्पणी पर उनके पुत्र और मंत्री जयवर्धन सिंह ने भार्गव पर पलटवार किया है। जयवर्धन ने कहा 'मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि गोपाल भार्गव में संस्कार की कमी है, उनके अच्छे संस्कार दे, भगवान् उन्हें सद्बुद्धि दे'। उन्होंने आगे कहा कि,  राजनीति हमेशा होती है, लेकिन इस तरह व्यग्तिगत आरोप लगाना सही नहीं है, इससे उनका ही नुकसान है।  ईश्वर से प्रार्थन है कि उन्हें सद्बुद्धि मिले और वो ऐसी भाषा का उपयोग न करें। '
 

PunjabKesari

जयवर्धन  ने मोदी सराकार पर साधा निशाना
मंत्री जयवर्धन सिंह ने भोपाल में मीडिया से चर्चा की, इस दौरान कई मुद्दों पर बयान दिया। स्वच्छता रैंकिंग में भोपाल के 19 वें नंबर पर आने पर नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि, 'स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार के मापदंड समझ से परे है। अहमदाबाद टॉप 5 स्वच्छ सिटी में आया, लेकिन राजधानी में भोपाल प्रथम रहा।



PunjabKesari


दिग्विजय को लेकर गोपाल भार्गव ने दिया था विवादित बयान 
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दुर्घटना करार दिया था। जिसके बाद से वह सत्ताधारी पार्टी भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। उनके इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सागर में कहा था कि 'दिग्विजय सिंह की उंगलियों और मुंह में गुप्तरोग हो गया है'।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!