दलित उत्पीड़न में भाजपा नेता या भाजपा नेताओं के करीबी ही क्यों शामिल होते हैं? मुरैना घटना को लेकर जीतू पटवारी और उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा

Edited By meena, Updated: 15 Apr, 2025 04:04 PM

jeetu and singhar surrounded the government over the morena incident

मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने मुरैना जिले में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जुलूस...

भोपाल (इज़हार हसन) : मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने मुरैना जिले में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जुलूस के दौरान हिंसा की घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सिंघार ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा, ‘‘ग्राम हिंगोना खुर्द, मुरैना में अम्बेडकर जयंती की शोभा यात्रा पर हमला और हत्या जैसी घटना न केवल निंदनीय है, बल्कि यह सामाजिक समरसता पर सीधा प्रहार है। इस तरह की घटनाएं जातिगत विद्वेष फैलाने का कार्य करती हैं और समाज को बांटने की कोशिश हैं। प्रशासन को चाहिए कि वह तत्काल सख्त और निष्पक्ष कार्यवाही करे। दोषियों को गिरफ्तार कर यह स्पष्ट संदेश दिया जाए कि ऐसी मानसिकता और कृत्य को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही या लीपापोती को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को स्वयं निगरानी करनी चाहिए और पीड़ति पक्ष को न्याय दिलाना चाहिए।''

जीतू पटवारी ने की कार्रवाई की मांग

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने  भी एक्स पर पोस्ट करते हुए सवाल उठाए। उन्होंने लिखा- प्रधामनंत्री जी, "मुरैना के हिंगोना गांव में बाबासाहेब के जयंती जुलूस में डीजे बजाने पर मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के समर्थकों ने दलित संजय सेमिल को गोली मार दी!" यह आरोप मृतक दलित संजय के पिताजी चिम्बन सिंह ने लगाया है! एक अन्य दलित साथी रानू दौनेरिया को हाथ में गोली लगी है! जबकि एक अन्य युवक भी घायल हुआ है!  डॉ. अंबेडकर नगर (महू) के पास बेटमा में कल (सोमवार) दलित दूल्हे व बारातियों को श्रीराम मंदिर में जाने से रोका गया! बार-बार अनुरोध करने पर भी उनके साथ सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार किया गया!  इसके पूर्व राजस्थान में कांग्रेस के दलित नेता व विधानसभा में नेता विपक्ष टीकाराम जूली जी के मंदिर जाने के बाद नेता ज्ञानदेव आहूजा ने मंदिर को गंगाजल से धोया! देश में दलितों से नफ़रत की फितरत क्यों बन गई है! सवाल यह भी है कि मप्र के साथ पूरे देश में, हर बार दलित उत्पीड़न और हत्या में बीजेपी से जुड़े नेता और मंत्रियों के करीबी ही क्यों शामिल होते हैं? क्यों बार-बार  BJP के नेता ही देशभर के अलग-अलग हिस्सों में दलित, आरक्षण, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर, लोकतंत्र और संविधान विरोधी होने का पुख्ता सबूत देते हैं? BJP सोची-समझी रणनीति के साथ देश में दलितों के साथ उत्पीड़न और अत्याचार की पराकाष्ठा पार करती जा रही है! "सबका साथ, सबका विकास" का ज्ञान देने के बावजूद आप भी चुप हैं! क्यों? दलितों के लिए न्याय की इस लड़ाई में भी शामिल होने मैं मुरैना जा रहा हूं! मांग स्पष्ट है  Mohan सरकार घटनाक्रम की जांच गंभीरता से करे व दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करे!

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!