Edited By Desh sharma, Updated: 01 Jan, 2026 02:48 PM

नए साल के पहले ही दिन कांग्रेस ने पार्टी मजबूती को लेकर बड़ा कदम उठाया है। आज 1 जनवरी से से ही पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने पंचायत कांग्रेस कमेटी के गठन की शुरुआत कर दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि जिला, ब्लॉक, के बाद अब...
भोपाल (इजहार खान): नए साल के पहले ही दिन कांग्रेस ने पार्टी मजबूती को लेकर बड़ा कदम उठाया है। आज 1 जनवरी से से ही पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने पंचायत कांग्रेस कमेटी के गठन की शुरुआत कर दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि जिला, ब्लॉक, के बाद अब वार्ड और पंचायत तक कांग्रेस का प्रभावी तरीके से विस्तार किया जाएगा।
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पंचायत कमेटी गठन कार्यक्रम शुरूआत के लिए खासे उत्साहित हैं। भोपाल के कोडिया देवका गांव से ग्राम पंचायत कमेटी गठन से इसकी शुरुआत होगी। उसके बाद ग्राम टीला खेड़ी हुजूर और भोपाल में किसानों के साथ चर्चा की जाएगी। साल के शुरुआती 3 महीने में हर गांव में कांग्रेस कमेटी बनाने का टारगेट सेट किया है ताकि कांग्रेस को गांव-गांव तक मजबूत किया जा सके।
5 जनवरी से ये कार्यक्रम एक साथ चालू हो जाएगा। जीतू पटवारी ने इसे बहुत ही महत्वकांक्षी प्रोग्राम बताया है। साथ में कहा है किए इस कदम का मकसद कांग्रेस संगठन को असल मायनों में मजबूत बनाना होगा।