Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Apr, 2025 03:39 PM

जीतू पटवारी ने भाजपा पर साधा निशाना
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लाड़ली बहना योजना की किस्त में देरी होने पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि लाड़ली बहना योजना की किस्त को लेकर पहले बड़े-बड़े होर्डिंग देखने को मिलते थे, लिखा रहता था, "लाड़ली बहनों 10 तारीख आ रही है!"
लेकिन, इस बार 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ही नहीं आए! क्या कर्ज में कमी हो गई या सरकार की नीयत बदल गई? वैसे भी भाजपा विधानसभा में मुकर चुकी है कि ₹1250 की मासिक राशि को ₹3000 प्रतिमाह तक नहीं बढ़ाया जाएगा? सत्ता ने विधानसभा में ही बताया कि अब तक 15,748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु के बाद हटा दिए गए हैं।
वहीं 60 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम पहले ही पोर्टल से गायब हो चुके हैं! मैं फिर मांग करता हूं लाभार्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करें, नए नाम जोड़ें और 60 वर्ष की सीमा को अब 65 वर्ष करें! वोट के लिए झूठ बोलने वाली भाजपा लाड़लियों को धोखा दे रही है! तुरंत वादा निभाए, ₹3000 प्रतिमाह भुगतान करवाए!