Edited By meena, Updated: 24 Mar, 2025 01:16 PM

मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय को पार्टी की ओर से जारी किए कारण बताओ नोटिस पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है...
भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय को पार्टी की ओर से जारी किए कारण बताओ नोटिस पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जीतू ने भाजपा को दलित विरोधी बताया है। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि मोहन सरकार पर भू माफिया का कब्जा है। मोहन सरकार में हर तरह का माफिया सिर चढ़कर तांडव मचा रहा है। चिंतामणि मालवीय ने जन प्रतिनिधि होने के नाते अपनी बात सदन में रखी। लेकिन जेपी नडडा ने उनको नोटिस दे दिया। नोटिस देना था तो प्रहलाद पटेल को देते उन्होंने जनता को भिखारी कहा था। नोटिस देना था तो गोविंद सिंह राजपूत और विश्वास सारंग को देना था। राजपूत पर भ्रष्टाचार के कई मामले हैं। नर्सिग घोटाले में कितने युवाओं का भविष्य बर्बाद हुआ है।
जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी दलित, sc-st विरोधी पार्टी है। बीजेपी संविधान विरोधी है, बीजेपी किसान विरोधी है। लेकिन कांग्रेस चिंतामन मालवीय के साथ है। सिंहस्थ को लेकर जिस तरह से जमीन को हथियाने के प्रयास किया जा रहा है। पूरी बीजेपी के अंदर यह मैसेज है कि जो आवाज उठायेगा उस दबा दिया जायेगा।
आईपीएस अधिकारियों के तबादले पर जीतू पटवारी ने सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि परिवहन घोटाले की जांच प्रभावित की जा रही है। सौरभ के यहां मिली डायरी में बीजेपी नेताओं के नाम थे। सदन में परिवहन घोटाले को लेकर मंत्री ने कहा है कि कोई डायरी नहीं मिली। जयदीप प्रसाद जांच कर रहे थे उन्हें हटाया गया है। बीजेपी जांच को प्रभावित कर रही है। परिवहन घोटाले में पूरी बीजेपी इन्वोल्व है। जयदीप प्रसाद भी दूध के धुले हुए नहीं है।