कृषि विभाग का संयुक्त संचालक 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की है कार्रवाई

Edited By Vikas kumar, Updated: 01 Dec, 2019 12:40 PM

joint director of agriculture department arrested taking bribe of 2 lakhs

लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग के संयुक्त संचालक उत्तम सिंह जादौन को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी ने कृषि सेवा केंद्र ....

भोपाल (इज़हार हसन खान): राजधानी में कल शनिवार को लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। कृषि विभाग भोपाल के डिप्टी डायरेक्टर उत्तम सिंह यादव ने एक खाद बीज के दुकानदार से सैंपल लेने के बाद कार्रवाई ना करने के एवज में 5 लाख की डिमांड की थी, डिप्टी डायरेक्टर शुक्रवार की सुबह फरियादी से 1 लाख ले चुका था। वही शनिवार की शाम  2 लाख लेते समय धराया गया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Lokayukta action, Joint Director of Agriculture Department, arrested taking bribe, 2 lakh bribe

दरअसल नरेला शंकरी निवासी 40 वर्षीय मानसिंह राजपूत ने लोकायुक्त पुलिस से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत शुक्रवार को की थी। मानसिंह की 11 मील और करोंद में खाद-बीज की दो अलग-अलग दुकानें हैं। लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक बीती 21 नवंबर को इन दुकानों पर डिप्टी डायरेक्टर कृषि उत्तम सिंह जादौन ने अपनी टीम के साथ सर्च की थी। सात घंटे चली सर्च के दौरान टीम ने 14 सैंपल लिए। उस वक्त मानसिंह पत्नी के इलाज के लिए चेन्नई गए थे। 23 नवंबर को लौटकर आए तो डिप्टी डायरेक्टर जादौन से मिले। तभी जादौन ने केस दर्ज करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए रिश्वत की मांग कर दी। काफी समझाने के बाद भी जादौन नहीं माने। शुक्रवार सुबह  कैम्पियन स्कूल के पास बुलाकर जादौन ने मानसिंह से एक लाख रुपए ले भी लिए थे।

PunjabKesari

रिश्वत की दूसरी किस्त के तौर पर जादौन ने मानसिंह को शनिवार शाम दोबारा कैंपियन स्कूल के पास बुलाया था। यहां जादौन अपनी गाड़ी से उतरकर मानसिंह की गाड़ी में बैठ गए और उन्हें अपने घर लेकर पहुंचे। यहां घर के बाहर रिश्वत के दो लाख रुपए लेकर घर में चले गए। रकम अलमारी में रखकर दोबारा लौटे ही थे कि उनका पीछा कर रही लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जादौन को ट्रैप कर लिया। उनके मेमोरेंडम के आधार पर पुलिस ने अलमारी में रखे रिश्वत के तीन लाख रुपए जब्त कर लिए। लोकायुक्त कार्यवाई में डीएसपी साधना सिंह,निरीक्षक वीके सिंह,निरीक्षक उमा कुशवाह,निरीक्षक मनोज पटवा सहित लगभग 10 लोगो की टीम शामिल थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!