चौकी प्रभारी पर 50 हजार की रिश्वत लेने का आरोप, पीड़ित ने SP से की शिकायत, फोन-पे ट्रांजैक्शन से मचा हड़कंप

Edited By meena, Updated: 14 Jan, 2026 01:42 PM

the in charge of sihawal police outpost has been accused of taking a bribe of 50

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत सिहावल चौकी से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां चौकी प्रभारी अजीत कुमार पांडे पर किसान को डरा-धमकाकर 50 हजार रुपये रिश्वत लेने...

सीधी (सूरज शुक्ला) : मध्य प्रदेश के सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत सिहावल चौकी से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां चौकी प्रभारी अजीत कुमार पांडे पर किसान को डरा-धमकाकर 50 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित किसान आशुतोष पटेल ने इस पूरे मामले की शिकायत मंगलवार को सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर की, जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

PunjabKesari

शिकायतकर्ता आशुतोष पटेल ने बताया कि 11 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे वह अपने गांव में अपने ही खेत की मिट्टी को समतल करने के लिए खुद की जेसीबी मशीन से खनन कार्य कर रहा था। इसी दौरान गांव के किसी व्यक्ति द्वारा चौकी प्रभारी से शिकायत कर दी गई। इसके बाद चौकी प्रभारी अजीत कुमार पांडे अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध उत्खनन का आरोप लगाते हुए उसे डराने-धमकाने लगे।

PunjabKesari

आशुतोष के अनुसार, पुलिस ने उसकी जेसीबी मशीन को जब्त करने की धमकी दी और उससे ₹1 लाख की मांग की गई। इस दौरान बब्बे पाठक नामक व्यक्ति को दलाल बनाकर उससे साठगांठ की गई। जब उसने इतनी बड़ी रकम देने से इनकार किया तो मशीन राजसात करने की बात कही गई। आखिरकार सौदा ₹50 हजार में तय हुआ, जिसे उसने बब्बे पाठक के खाते में फोन-पे के माध्यम से ट्रांसफर किया। पीड़ित ने कहा कि बाद में उसे महसूस हुआ कि उसने गलत किया है, इसलिए उसने पूरे मामले की शिकायत सीधी पुलिस अधीक्षक से की है और न्याय की मांग की है।

PunjabKesari

वहीं, सिहावल चौकी प्रभारी अजीत कुमार पांडे ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि उन्होंने किसी से कोई पैसे नहीं मांगे हैं और उन्हें जानबूझकर इस मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक से निवेदन भी किया है।

सीधी एसपी संतोष कोरी ने बताया कि “शिकायतकर्ता द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है। इस पूरे मामले की जांच के लिए संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!