Edited By meena, Updated: 05 Aug, 2023 01:12 PM

मध्य प्रदेश जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने शनिवार यानी आज प्रदेशभर में हड़ताल का ऐलान किया है...
भोपाल: मध्य प्रदेश जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने शनिवार यानी आज प्रदेशभर में हड़ताल का ऐलान किया है। सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। वे डॉ. बाला सरस्वती सुसाइड केस में कार्रवाई नहीं होने से नाराज हैं। जूनियर डॉक्टर्स की इस हड़ताल को करीब सात राज्यों के जूनियर डॉक्टर ने भी साथ दिया है। जिसमें तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, हरियाणा और बिहार से भी जूनियर डॉक्टर्स सपोर्ट कर रहे हैं। अमृतसर मेडिकल कॉलेज में कैंडल मार्च निकाला गया है।

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (GMC) भोपाल के अध्यक्ष डॉ. संकेत सीते ने बताया कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है।
बता दें कि बीते रविवार को गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की जूनियर डॉक्टर डॉ. बाला सरस्वती ने सुसाइड कर लिया था। आरोप है कि उनके सीनियर डॉक्टर उन्हें टॉर्चर करते थे माता पिता ने शाहजहांनाबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत भी की लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद GMC में जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल शुरु कर दी। इसमें डॉ. बाला सरस्वती के मां-पापा और बड़ी बहन भी शामिल हुई थी।
डॉ. बाला सरस्वती की मां सुजाता राव का कहना है कि बेटी के लिए न्याय चाहिए। डॉ. अरुणा कुमार को यहां से हटाया जाए, ताकि किसी दूसरी बच्ची के साथ ऐसा न हो। उन्होंने नंदिनी, पल्लवी, अपूर्वा, रेखा को भी बराबर का आरोपी बताया। बड़ी बहन लक्ष्मी ने कहा, हफ्ते में तीन बार 36 घंटे ड्यूटी कराते थे। बहन को इसमें काई मुश्किल नहीं थी। खुशी से काम करती थी। लेकिन, उसे इसके बाद भी बोला जाता था कि डॉक्टर बनने के लायक नहीं हो। प्रेग्नेंट इसलिए हो गई, क्योंकि कामचोर बनना है। पिता वेंकटेश्वर राव ने कहा, यह सिर्फ हमारी नहीं, सारी बेटियों का सवाल है।