ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया हार का कारण, सुनकर फूट-फूट कर रोने लगी महिला कार्यकर्ता

Edited By meena, Updated: 10 Jun, 2019 09:46 AM

jyotiraditya scindia said the reason for the defeat

गुना से लोकसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से मिले। चर्चा के दौरान उन्होंने चुनाव में हार का कारण बताते हुए कहा कि उनकी खुद की मेहनत में कमी थी इसलिए वे चुनाव हारे...

गुना: गुना से लोकसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से मिले। चर्चा के दौरान उन्होंने चुनाव में हार का कारण बताते हुए कहा कि उनकी खुद की मेहनत में कमी थी इसलिए वे चुनाव हारे। यह सुनते ही सिंधिया के सामने बैठी महिला कार्यकर्ता फूट-फूटकर रोने लगी।

PunjabKesari

सिंधिया थके-थके से नजर आए
गुना में कार्यकर्ताओं से भेंट दौरान सिंधिया के चेहरे पर थकान साफ झलक रही थी। उन्‍होंने मंच पर पहुंचकर खुद अपने हाथ से तकिया उठाया और कार्यकर्ताओं के सामने जाकर बैठ गए। चर्चा के दौरान ज्योतिरादित्य का लोकसभा चुनाव में हार का दर्द छलक गया। सिंधिया ने कहा,' वे हार की समीक्षा करने के लिए गुना पहुंचे हैं और समीक्षा करने के बाद जल्द ही संगठन को भी दुरुस्त करेंगे।' उन्होंने खुद को पार्टी का सच्चा सिपाही बताया और कहा कि अपनी अंतिम सांस तक पार्टी के हितों के लिए जंग जारी रखेंगे।

PunjabKesari

सिंधिया ने बंद कमरे में पार्टी के कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी, श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया बंद कमरे के बाहर पहरा देते रहे।
आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा के डॉ. केपी यादव ने सवा लाख वोटों से हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में शिकस्त दी है।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!