कमलनाथ कैबिनेट की बैठक संपन्न, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Edited By meena, Updated: 16 Jan, 2020 03:24 PM

kamal nath cabinet meeting concluded these proposals got approval

आज सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में लोकसभा और विधानसभाओं की सीटों में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण 10 साल बढ़ाने संबंधी 126वें संविधान...

भोपाल: आज सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में लोकसभा और विधानसभाओं की सीटों में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण 10 साल बढ़ाने संबंधी 126वें संविधान संशोधन विधेयक के अनुमोदन को पारित कर दिया गया है। अब इसे कल विधानसभा में रखा जाएगा। इसके साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादलों के मामले अब सीएम समन्वय में नहीं आएंगे, जिले के अंदर होने वाले तबादलों के लिए मंत्रियों को अधिकार दिया गया है। शैक्षणिक सत्र के मद्देनजर शिक्षकों के तबादलों पर प्रतिबंध रहेगा।

PunjabKesari

जनसंपर्क मंत्री ने बैठक में हुए फैसले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के चरण को मंजूरी दे दी है। इसके तहत नगरी निकाय अब लोन ले सकेंगे, सरकार अनुदान के तौर पर अपना हिस्सा देगी। इसके साथ ही शहरी विकास संस्थान का गठन होगा, जो निकायों के लोगों को प्रशिक्षण देने और उनके नियोजन पर काम करेगा। इसके लिए एक बोर्ड भी बनाया जाएगा, जिसमें पहली बार नियुक्ति सरकार करेगी।

PunjabKesari

भिंड गोली चालन की रिपोर्ट पर यह निर्णय लिया गया कि इसके परीक्षण के लिए एक मंत्रिमंडलीय समिति बनाई जाएगी। प्रदेश में पान की फसल को हुए नुकसान की भरपाई भी सरकार करेगी। पान के किसानों को 30 हजार रुपए राहत राशि दी जाएगी। फसलों की बर्बादी पर मुआवजा राशि को बढ़ाया गया है। वही निवाड़ी जिले के नए पद भी स्वीकृत किए गए हैं। बैठक में राज्य और जिला स्तर के ट्रान्सफर को लेकर भी फैसला लिया गया। निवाड़ी जिले में ई गवर्नेंस के लिए 17 पद बनाए गए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!