Edited By meena, Updated: 14 Sep, 2019 06:15 PM

मध्य प्रदेश सरकार दूध और मुर्गा एक साथ बेचने की योजना शुरु करने जा रही है। इस योजना के अतंर्गत पूरे राज्य में दूध और मुर्गा एक साथ एक ही दुकान में बिकेगा। इसकी शुरूआत भोपाल में हो चुकी है। इसे लेकर राज्य के पशुपालन मंत्री...
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार दूध और मुर्गा एक साथ बेचने की योजना शुरु करने जा रही है। इस योजना के अतंर्गत पूरे राज्य में दूध और मुर्गा एक साथ एक ही दुकान में बिकेगा। इसकी शुरूआत भोपाल में हो चुकी है। इसे लेकर राज्य के पशुपालन मंत्री लखन सिंह यादव ने कहा, 'लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाले अंडे और दूध मिलेंगे। चिकन पार्लर में कड़कनाथ मुर्गा भी मिलेगा।'
वहीं इस योजना को लेकर कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर हैं। इस योजना पर ऐतराज करते हुए भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, 'चूंकि गाय के दूध को चिकन और अंडे के साथ बेचा जा रहा है इसलिए हम इसपर आपत्ति कर रहे हैं। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। हम चाहते हैं कि सरकार इसपर विचार करे। दूध और चिकन के आउटलेट को एक दूसरे से कुछ दूरी पर खोला जाना चाहिए।'