Edited By Devendra Singh, Updated: 09 Aug, 2022 06:47 PM

इंदौर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के मंच से कमलनाथ ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज के राज में आदिवासियों पर अत्याचार और महंगाई दोनों में
इजाफा हुआ है।
इंदौर (गौरव कंछल): विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day 2022) के मौके पर आज इंदौर के महू स्थित पातालपानी में कमलनाथ (kamalnath) पहुंचे और शहीद टंट्या मामा की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद कमलनाथ विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी (bjp) पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के राज में आदिवासियों पर अत्याचार (Atrocity on tribal) हो रहे हैं।
आयोजन में मीडिया से बदसलूकी
देश में महंगाई (high inflation in india) भी बीजेपी सरकार (bjp government) के राज में आगे बढ़ रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने जमकर केंद्र और शिवराज सरकार (shivraj government) पर हमला बोला। वहीं आयोजन में अव्यवस्था भी देखने को मिली। आदिवासी समुदाय (tribal socity) के लोगों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लेकिन उन्हीं आदिवासी नेताओं को बैठने के लिए जगह नहीं मिली। कार्यक्रम के कवरेज ले लिए पहुंची मीडिया के साथ भी सुरक्षाकर्मियों पर गलत व्यहवार का आरोप लगा है। जिसके चलते स्थानीय मीडिया (misbehave local media) ने इसका विरोध किया।
https://www.kooapp.com/koo/MPCONGRESS/1b751e69-9658-488c-8e09-5c0f989e7d55