Hindu Nav Varsh 2023: दुल्हन की तरह सज रही है कोरबा नगरी, जोरों पर हिंदू नव वर्ष की तैयारियां

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 19 Mar, 2023 12:13 PM

korba city decorate ready for hindu nav varsh 2023

कोरबा के सभी मंदिरों को नये साल के लिए सजाया जा रहा है। हिंदू संगठन (Hindu organisation) द्वारा जिले के सभी चौक चौराहों में राम लला की पोस्टर एवं बैनर लगाए जा रहे है।

कोरबा (दयाशंकर तिवारी): छत्तीसगढ़ की उर्जा नगरी कोरबा में हिंदू नव वर्ष की तैयारियां हिंदू संगठन द्वारा व्यापक रूप से की जा रही है। कोरबा में हर साल की भांति इस वर्ष भी हिंदू संगठन द्वारा हिंदू नव वर्ष (Hindu Nav Varsh 2023) मनाने की तैयारियां की जा रही है। जिले के सभी मंदिरों को सजाया जा रहा है। हिंदू संगठन (Hindu organisation) द्वारा जिले के सभी चौक चौराहों में राम लला की पोस्टर एवं बैनर लगाए जा रहे है। ऊर्जा नगरी कोरबा (energy city korba) अभी से पूरा राम मय हो गया है। जिले के निर्वाचित एवं मनोनीत सभी जनप्रतिनिधि बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 22 मार्च को हिंदू नव वर्ष कोरबा जिला में प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिलेगा, जिले की सभी जनता को 22 मार्च का इंतजार है।

PunjabKesari

लाइटिंग से सग गई कोरबा नगरी 

ऊर्जा नगरी कही जाने वाले कोरबा को पूरे तरह से चौक चौराहों गली मुहल्लों को लाइटिंग के माध्यम से सजाया गया है। सभी जगह श्री राम भगवान के पोस्टर लग रहे हैं। कोरबा में रामनवमी (rama navami 2023) के दिन दूर दराज से भी लोग आते हैं। रामनवमी के शोभायात्रा के दिन इस वर्ष 60 हजार से ज़्यादा भक्त शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। वैसे कोरबा में अभी से पूरा राम मय हो गया है। वहीं इस बार हिंदू संगठन द्वारा इस आयोजन को भव्य करने की तैयारी जोरों पर है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!