Edited By meena, Updated: 20 Jan, 2024 01:31 PM

लखनादौन थाना अंतर्गत मड़ई टोल प्लाजा के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया...
लखनादौन(पवन डेहरिया): लखनादौन थाना अंतर्गत मड़ई टोल प्लाजा के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां लखनादौन से सिवनी की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मड़ई टोल प्लाजा के समीप बने तौल करने वाले भवन पर जा टकराया। हादसा इतना भयंकर था कि ड्राइवर ट्रक में बुरी तरीके से फंसा हुआ था जिसे कड़ी मशक्कत कर जेसीबी के माध्यम से निकल गया जिसकी मौके पर मौत हो गई है। तो वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे शासकीय सिविल अस्पताल लखनादौन पहुंचाया गया है।
जहां पर इलाज जारी है यह पूरी घटना मड़ई टोल प्लाजा के समीप की है। जो शनिवार की अल सुबह की बताई जा रही है। फिलहाल लखनादौन पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।