बलात्कार समेत संगीन अपराधों में लिप्त कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, 6 माह से चल रहा था फरार

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 12 Mar, 2023 05:21 PM

lavkush nagar police station arrested accused of crime

छतरपुर की लवकुशनगर थाना पुलिस ने बलात्कार समेत संगीन अपराधों में लिप्त कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कई दिनों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था।

छतरपुर (राजेश चौरसिया): लवकुशनगर थाना पुलिस (lavkush nagar police station) ने एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के ऊपर बलात्कार, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने बताया कि अमन चंसौरिया को गिरफ्तार करने के लिए अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन के बाद लवकुशनगर थाना प्रभारी ने कुख्यात आरोपी अमन चंसौरिया को अपनी टीम की मदद से गिरफ्तार किया है। वह करीब 6 माह से फरार चल रहा था।

PunjabKesari

कई मामलों में लिप्त है आरोपी 

लवकुशनगर थाना प्रभारी संजय वेदिया ने बताया कि एसपी सचिन शर्मा द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंटियों की तामीली के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। अपराधी अमन बलात्कार, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने सहित 10 अलग-अलग मामलों में लिप्त है। 13 अक्टूबर को बलात्कार की वारदात को अंजाम देने के बाद से वह फरार था। इसके अतिरिक्त अमन के खिलाफ कोर्ट द्वारा 3 अलग-अलग प्रकरणों में स्थायी वारंट जारी किए गए थे। वहीं 6 अलग-अलग प्रकरणों में भी गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे।

गिरफ्तारी के लिए पुलिस को लेनी पड़ी मुखबिर तंत्र की मदद 

लवकुशनगर थाना पुलिस ने मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी अमन पुत्र राकेश चंसौरिया उम्र 26 वर्ष निवासी लवकुशनगर को 11 मार्च को बसंतपुर तिगैला से गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी के अलावा उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा, प्रधान आरक्षक अनीश, आरक्षक रमाकांत, उमेश, शिवकुमार, हृदेश, देवसिंह, चालक आरक्षक अवनीश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!