Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Aug, 2024 11:13 AM
बालाघाट जिले में गुरुवार की रात को सरपंच प्रमोद ठाकरे के घर के अंदर तेंदुआ घुस गया
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में गुरुवार की रात को सरपंच प्रमोद ठाकरे के घर के अंदर तेंदुआ घुस गया, घटना चांगोटोला की है सड़क से होते हुए सरपंच के घर में तेंदुआ घुस गया था। उस समय सरपंच प्रमोद का पूरा परिवार घर में मौजूद था तेंदुआ आंगन में खड़ी गाड़ी के नीचे बैठ जाकर गया। सरपंच के घर में तेंदुए को घुसते हुए लोगों ने देख लिया और वीडियो भी बना लिया था जिसके बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और पुलिस और वन विभाग को भी सूचना दे दी गई।
वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोगों के शोर से तेंदुआ सरपंच के घर की बाड़ी से उनके भाई के घर के सामने से होकर भाग गया वन विभाग की टीम तेंदुआ के मूवमेंट पर नजर रख रही है और लोगों से रात में घर से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की गई है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है, बताया जा रहा है क्षेत्र में कुछ दिनों से तेंदुआ देखा जा रहा है लेकिन अभी तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।