Edited By Devendra Singh, Updated: 31 Jul, 2022 07:38 PM

रामनवमी (ramnavami 2022) के जुलूस के दौरान हुए दंगे के फरार मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी को पुलिस ने खलटाका के पास से गिरफ्तार किया है।
खरगोन (ओम रामनेकर): पुलिस (khargone police) ने रामनवमी (ramnavami 2022) के जुलूस के दौरान हुए दंगे के फरार मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी को पुलिस ने खलटाका के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी शमी खान पर 10 हजार रूपये का इनामी पुलिस ने घोषित किया था। उल्लेखीनय है कि खरगोन में रामनवमी (ramnavami 2022) के जुलूस पर हुए पथराव और आगजनी और हिंसा का मुख्य आरोपी शमी खान पर जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम द्वारा एनएसए भी जारी किया गया था। आरोपी 10 अप्रैल को खरगोन शहर में रामनवमी के जुलूस (procession of ramnavami 2022) के दौरान पथराव, आगजनी और हिंसा (violence) के बाद से ही फरार चल रहा था। आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है ओर खुलासे होने की आशंका है।
पकड़े गए आरोपी पर 10 अपराध दर्ज
वहीं एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया की शमी अल्लाह पर 10 अपराध दर्ज हैं। दंगे के बाद से फरार चल रहा था। हाल ही में जिला दंडाधिकारी ने एनएसए भी किया था। एनएसए के वॉरंट के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस की विशेष टीम ने की है। एनएसए के आधार पर जेल भेजा जायेगा। दंगे (khargone riots) को लेकर भी आरोपी शमी के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध दर्ज है। रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।