Edited By suman, Updated: 25 Aug, 2018 05:26 PM

महापौर और AICTSL की अध्यक्ष मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने हितग्राही सम्मेलन में शिरकत करते हुए रक्षाबंधन पर बहनों को खास तोहफा दिया। महापौर ने घोषणा की, कि रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए आई बस व सिटी बस की सवारी नि:शुल्क रहेगी।
इंदौर : महापौर और AICTSL की अध्यक्ष मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने हितग्राही सम्मेलन में शिरकत करते हुए रक्षाबंधन पर बहनों को खास तोहफा दिया। महापौर ने घोषणा की, कि रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए आई बस व सिटी बस की सवारी नि:शुल्क रहेगी।
इसके साथ ही उन्होंने ढक्कनवाला कुंआ से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस तरह से अब 6 रूटों पर 28 बसों का संचालन होगा। इन 6 रास्तों पर 28 नई बसों का संचालन किया जाएगा