Edited By meena, Updated: 23 Dec, 2022 07:06 PM

स्वच्छता में नंबर वन इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। लगातार 6 बार से सफाई में अव्वल इंदौर को 7वीं बार भी देश का सबसे साफ शहर बनाने के लिए स्वच्छचा सर्वेक्षण 2023 के लिए टैग लाइन
इंदौर(सचिन बहरानी): स्वच्छता में नंबर वन इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। लगातार 6 बार से सफाई में अव्वल इंदौर को 7वीं बार भी देश का सबसे साफ शहर बनाने के लिए स्वच्छचा सर्वेक्षण 2023 के लिए टैग लाइन जारी की गई। इस बार की टैगलाइन है, इंदौर छुएगा स्वच्छता का सातवां आसमान। टैग लाइन को महापौर और नगर निगम के पदाधिकारियों ने जारी किया। टैग लाइन के लिए शहर वासियों के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके तहत सबसे अच्छी टैग लाइन दीपक चौधरी की रही। जिसे पहला स्थान देते हुए आगामी सर्वेक्षण के लिए टैग लाइन के तौर पर इस्मेमाल किया जाएगा।
इसके टैग लाइन के मद्देनजर नया स्वच्छता गीत तैयार होगा। वहीं, रेडियो जिंगल भी लांच की गई है। निगम के पदाधिकारियों के मुताबिक इंदौर सातवी बार में सफाई में नंबर वन आएगा जिसका सभी को विश्वास है। उसी के तहत ये तैयारी की जा रही है। साथ ही आगामी दिनों में प्रवासी भारतीय सम्मेलन भी है। लिहाजा, विदेश से आने वाले मेहमान भी सफाई में भागीदार बनेंगे। हालांकि, कोविड के बढ़ते खतरे को लेकर कहा कि जो भी गाइड लाइन जारी की जा रही है। उनका पालन किया जाएगा। मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा। वही कांग्रेस द्वारा बोला गया कि बाहर से आने वाले नारी को 7 दिन का क्वारंटाइन करें उसको लेकर बोले कि कांग्रेस खुद अभी क्वारंटाइन में है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वह ऐसी बात कर रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस ने m8n पर पोल पर हो रहे भगवा कलर को लेकर भी उंगली उठाई थी। उस पर महापौर ने कहा कि जिन्होंने आजादी के 60 साल तक देश में कोई विकास किया नहीं उनको कोई रंग करने का अवसर नहीं मिला योजना से जो रंग हो रहा है वह विकास के कारण है।