राष्ट्रीय पक्षी मोर और नेवले का शिकार कर मांस खाने वाला गिरफ्तार, शिकार के लिए 4 कुत्तों को भी दे रखी थी ट्रेनिंग

Edited By meena, Updated: 03 Mar, 2023 04:08 PM

meat eater arrested after hunting national bird peacock and mongoose

बैतूल जिले के भैंसदेही में वन विभाग के दक्षिण वनमंडल अमले ने एक ऐसे शिकारी को गिरफ्तार किया है

बैतूल (विनोद पातरिया): बैतूल जिले के भैंसदेही में वन विभाग के दक्षिण वनमंडल अमले ने एक ऐसे शिकारी को गिरफ्तार किया है जो ना केवल राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर उसका मांस खाता है, बल्कि जहरीले सांपों को खाने वाले नेवलों को भी मारकर खाता है। शिकार करने के लिए आरोपी ने चार कुत्तों को ट्रेनिंग दे रखी है जो शिकार में उसकी मदद करते हैं। वन विभाग की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

PunjabKesari

उत्तर वन मंडल की टीम ने मुखबिरों की सूचना पर भैंसदेही थानाक्षेत्र के पिपरीढाना गांव में एक शिकारी के मकान की घेराबंदी की और उसे पकड़ लिया। घर की तलाशी लेने पर उसके पास से राष्ट्रीय पक्षी मोर के अवशेष बरामद हुए साथ ही उसने नेवलों के शिकार की बात भी कबूल की। मोर के अवशेषों के अलावा शिकारी के पास से कई तरह के जाल और हथियार भी बरामद हुए हैं जिनसे वन्य जीवों का शिकार करके उनका मांस निकाला जाता था।

PunjabKesari

अब तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चड्डा अखंडे केवल मांस के लालच में वन्य जीवों का शिकार करता था। शिकार के लिए उसने अपने चार पालतू कुत्तों को ट्रेनिंग दे रखी थी जिनकी मदद से शिकार आसान हो जाता था साथ ही जो भी हाथ लगता आरोपी उसकी का मांस पकाकर खा जाता था।

PunjabKesari

सतपुड़ा रेंज में बसे बैतूल जिले में जंगली सूअर, मोर, हिरन, सांभर बड़ी तादाद में पाए जाते हैं जिनका शिकार भी बड़े पैमाने पर होता है। कई बार स्थानीय वनवासियों को ये नहीं मालूम होता है कि केवल स्वाद की खातिर वो दुर्लभ वन्य जीवों की जान ले रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!