Air India की दिल्ली-इंदौर-मुंबई उड़ान में पाइप बम रखे होने का मैसेज निकला फर्जी, मामला दर्ज

Edited By meena, Updated: 30 Oct, 2024 12:21 PM

message about pipe bombs on air india flight turned out to be fake

एयर इंडिया की दिल्ली से इंदौर होते हुए मुंबई जाने वाली उड़ान में पाइप बम रखे होने का फर्जी संदेश सोशल मीडिया पर डालने को लेकर अज्ञात...

इंदौर : एयर इंडिया की दिल्ली से इंदौर होते हुए मुंबई जाने वाली उड़ान में पाइप बम रखे होने का फर्जी संदेश सोशल मीडिया पर डालने को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एरोड्रम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने एयर इंडिया के एक स्थानीय अधिकारी की शिकायत के हवाले से बताया कि सोशल मीडिया मंच ‘‘एक्स'' के एक अकाउंट पर मंगलवार शाम पांच बजकर आठ मिनट पर ‘‘धमकी भरा संदेश'' डाला गया कि इस एयरलाइन की उड़ान संख्या एआई 636 में पाइप बम रखा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से आई यह उड़ान शाम चार बजकर 38 मिनट पर ही इंदौर से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी थी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि एयर इंडिया की उड़ान में पाइप बम रखे होने का संदेश हमारी जांच में फर्जी साबित हुआ है।  उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर धमकी भरा संदेश डालने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) (पहचान छिपाकर आपराधिक धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!