इस मां को पक्का नरक मिलेगा, कलयुगी मां ने पैदा होते ही पुलिया के नीचे फैंकी नवजात बच्ची

Edited By Desh sharma, Updated: 25 Dec, 2025 09:08 PM

mother abandoned her newborn baby under a bridge immediately after birth

छतरपुर जिले से मानवता और ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक कलयुगी मां के कारनामे से क्षेत्र में हडकंप है। हर कोई सोचने पर मजबूर है कि कोई मां ऐसा भी कर सकती है।

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले से मानवता और ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक कलयुगी मां के कारनामे से क्षेत्र में हडकंप है। हर कोई सोचने पर मजबूर है कि कोई मां ऐसा भी कर सकती है।

कलयुगी मां जन्म लेते ही नवजात बच्ची को पुलिया के नीचे फेंका

बमीठा थाना क्षेत्र में एनएच 39 पर ग्राम चुरारन से ये सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां  नीलम दाबा के नजदीक एक कलयुगी माँ ने नवजात बच्ची को जन्म के बाद नरा सहित पुलिया के नीचे शाल में लपेटकर फेंक दिया। इस कलयुगी मां को ममता का जरा भी ख्याल नहीं रहा ।

लकड़ी बीनने पुलिया के पास गई अनीत ने सुनी बच्ची के रोने का आवाज

मामले का पता तब चला जब एक महिला ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। महिला अनीता बेगम लकड़ी बीनने पुलिया के पास गई तो पुलिया के नीचे से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। अनीता बेगम ने पुलिया के नीचे जाकर देखा तो पैरों चले जमीन ही खिसक गई।  शाल मे लिपटी मासूम नवजात बच्ची रो रही थी। अनीता बेगम ने तत्काल इसकी पुलिस को सूचना दी।

टीआई आशुतोष श्रोतीय ने पुलिस बल के साथ बच्ची को कब्जे में लिया

मामले की सूचना मिलते ही तत्काल बमीठा टीआई आशुतोष श्रोतीय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।  नवजात बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बमीठा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल छतरपुर भेज दिया गया। नवजात बच्ची को जिला अस्पताल के SNCU वार्ड में भर्ती किया गया है।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!