पटरी क्रॉस कर रहे मां-बेटे की ट्रेन से कटने से मौत, पति के सामने हुआ हादसा...दूर बैठा बिलखता रहा...

Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2022 02:42 PM

mother and son crossing the track died after being hit by a train

गुना की चौरसिया कॉलोनी में पटरी पार करने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। राजस्थान से गुना शादी समारोह में शामिल होने आए मां-बेटे की मौत हो गई। इस हादसे के लिए स्थानीय लोगों ने रेलवे की लापरवाही की जिम्मेदार ठहराया है।

गुना(मिस्बाह नूर): गुना की चौरसिया कॉलोनी में पटरी पार करने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। राजस्थान से गुना शादी समारोह में शामिल होने आए मां-बेटे की मौत हो गई। इस हादसे के लिए स्थानीय लोगों ने रेलवे की लापरवाही की जिम्मेदार ठहराया है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि जिसने भी मौके का मंजर देखा, उसकी आंखों से आंसू निकल पड़े।

PunjabKesari

रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुई हृदय विदारदक दुर्घटना में राजस्थान की छबड़ा तहसील के सेवनखेड़ी में रहने वाली 25 वर्षीय मंजू ओझा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके 3 वर्षीय बेटे रामलखन ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सेवनखेड़ी निवासी मजदूर विनोद ओझा का पूरा परिवार गुना की चौरसिया कॉलोनी में आयोजित शादी समारोह से लौटकर स्टेशन की ओर जा रहा था। सुबह लगभग 11 बजे रेलवे की पटरी पार करने के दौरान मंजू ने जल्दबाजी दिखाई। विनोद ने सामने की तरफ से आ रहीं दो ट्रेनों को देखकर उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन जल्दबाजी में मंजू और रामलखन पटरी पार करते हुए आगे बढ़ गए। चौरसिया कॉलोनी में रेलवे के तीन ट्रैक बिछे हुए हैं। जिस समय मंजू पटरी पार कर रही थी, पहले ट्रैक से ट्रेन गुजर चुकी थी और तीसरे ट्रैक से एक अन्य ट्रेन तेजी से आ रही थी। जिसकी धमक से मंजू घबरा गई और जोरदार झटका लगने से दूर जा गिरी।

PunjabKesari

इस हादसे में मंजू की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 वर्षीय रामलखन को स्थानीय रहवासी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया। अपनी पत्नि और बेटे के साथ हुए हादसे को देखकर विनोद ओझा पटरी की दूसरी तरफ बैठकर बिलखता रहा, जिसे स्थानीय लोगों ने संभाला। हालांकि रहवासियों का आरोप है कि रेलवे ने रिहायशी क्षेत्र होने के बावजूद यहां सुरक्षा को लेकर इंतजाम नहीं किए हैं। इसकी वजह से लोग लापरवाही बरतते हैं और पटरी पार करने का प्रयास करते हैं। इस तरह का यह पहला हादसा नहीं है, क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बीती 26 नवंबर को लगभग इस क्षेत्र से गुजर रहे 16 वर्षीय छात्र की ऐसे ही हादसे में जान चली गई थी। हाल ही में कुछ गायों के ट्रेन से कटने की जानकारी भी लोग दे रहे हैं। शुक्रवार सुबह हुई मां-बेटे की मौत ने भी लोगों को गमगीन कर दिया है। जिसने भी हादसे को देखा, उसकी आंखों में आंसू थे और परिवार के प्रति लोग संवेदनाएं व्यक्त कर रहे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!