Edited By meena, Updated: 08 Apr, 2023 11:00 AM

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों को बोनस नंबर देने की घोषणा की है
भोपाल : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों को बोनस नंबर देने की घोषणा की है। इन बोनस नंबरों का लाभ प्रदेशभर के करीब 19 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल, 10वीं-12वीं की कक्षाओं के प्रश्न पत्र में गलतियों के चलते बोनस अंक दिए जाएंगे। 10वीं के सोशल साइंस और 12वीं के संस्कृत, फिजिक्स, इतिहास और गणित के प्रश्न पत्रों में गलती हुई थी। इससे विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसी की भरपाई के लिए मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोनस अंक देने का फैसला लिया है। बता दें कि आज से परीक्षा के मूल्यांकन का दूसरा चरण शुरू होगा। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी या मई के पहले हफ्ते में आने की संभावना है।