Edited By Himansh sharma, Updated: 23 May, 2025 11:06 PM

मनोज सिंह नाम के व्यक्ति की उनके ही घर में हत्या कर दी गई।
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के गोरतरा के जमुआ मेन रोड़ पर मनोज सिंह नाम के व्यक्ति की उनके ही घर में हत्या कर दी गई।वारदात के समय व्यक्ति घर पर अकेला था। हर रोज की तरह दूध वाला घर पर पहुंचा था।
जब अंदर से कोई नहीं आया तब संदेह होने पर उसने पड़ोसियों और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों को घर के अंदर मनोज सिंह का शव दिखा। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए थे।
फिलहाल हत्या के पीछे के कारण और आरोपी की अभी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।