Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Oct, 2025 11:50 AM

उज्जैन के पूर्व एसडीएम मोहम्मद सिराज मंसूरी की पत्नी तबस्सुम बानो ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए माधव नगर थाने में 2 घंटे तक धरना दिया
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन के पूर्व एसडीएम मोहम्मद सिराज मंसूरी की पत्नी तबस्सुम बानो ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए माधव नगर थाने में 2 घंटे तक धरना दिया। उनका कहना है कि पुलिस ने उनके आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की और केवल औपचारिक बयान ही लिया।
तबस्सुम बानो ने कहा, "बड़े अफसर की पत्नी होने के कारण मुझे मध्यप्रदेश में अबला होने का अहसास करा दिया गया। 15 दिन बाद भी मेरे पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई।"
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
पति ने कई महिलाओं के साथ अनैतिक संबंध बनाए।
बिना अनुमति के विदेश यात्रा की और वहाँ मारपीट की।
उन्हें और उनके भाइयों को जान से मारने की धमकी दी।
प्रशासनिक पद का दुरुपयोग कर अपार संपत्ति अर्जित की, और अपने रिश्तेदारों के नाम संपत्ति खरीदी।
उनके नाम पर झूठे धार्मिक और नाबालिग मामले दर्ज कराए गए।
तबस्सुम ने कहा, "अगर मप्र में न्याय नहीं मिला, तो मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी पीड़ा साझा करूंगी।"
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी राकेश भारती ने कहा, "महिला का आवेदन आया था और बयान दर्ज कर लिया गया है। अब दूसरे पक्ष को बुलाकर बयान लिए जाएंगे। दोनों पक्षों से बात करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।"