MP में बनी फिल्म 'नामुमकिन तेरे बिन जीना' 13 नवंबर को देश भर में होगी रिलीज

Edited By meena, Updated: 23 Oct, 2020 03:24 PM

namumkin tere bin jeena  will be released on november 13

देश का दिल मध्यप्रदेश धीरे धीरे फिल्मकारों की पसंद के तौर पर विकसित होता जा रहा है, और एक के बाद एक ऐसी कई फिल्में यहां पर बन रही हैं जो देशभर में प्रदेश का नाम रौशन कर रही है। इसी क्रम में  निर्देशक हिदायत खान, निर्माता पंकज बाचीस, आरपी सिंह, शबरोज...

भोपाल: देश का दिल मध्यप्रदेश धीरे धीरे फिल्मकारों की पसंद के तौर पर विकसित होता जा रहा है, और एक के बाद एक ऐसी कई फिल्में यहां पर बन रही हैं जो देशभर में प्रदेश का नाम रौशन कर रही है। इसी क्रम में  निर्देशक हिदायत खान, निर्माता पंकज बाचीस, आरपी सिंह, शबरोज खान और फिल्म वितरक शमशाद पठान प्रस्तुति फिल्म "नामुमकिन तेरे बिन जीना" जिसकी शूटिंग मध्यप्रदेश के इंदौर,उज्जैन व भोपाल की लोकेशन पर हुई है, जो 13 नवंबर को पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी l फिल्म वितरक शमशाद पठान की मानें तो दर्शकों को ध्यान में रखते हुए फिल्म को दीपावली पर रिलीज किया जा रहा है जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है l

PunjabKesari

निर्देशक हिदायत खान के मुताबिक, फिल्म लव स्टोरी है और जिसमें हर वर्ग के मनोरंजन का खास ख्याल रखा गया हैl  ये फ़िल्म दर्शकों के लिए पूरी तरीके से पैसा वसूल फिल्म होगी उन्होंने बताया कि फिल्म के लेखक भी वो ही हैं,फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ एक ठोस संदेश भी रखा गया है,फिल्म की कहानी के साथ-साथ लुभावना संगीत भी फिल्म की यूएसपी हैl फिल्म का निर्माण ज़ैद कॉरपोरेशन कंपनी व तृशा राज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने किया है l फिल्म के संगीतकार मोंटी शर्मा,गीतकार सुनील सुरवाया व गायक शान, जुबिन नौटियाल, पापोन, जावेद अली, सांज वी और गायिका रीतीशा ने अपनी आवाज से फ़िल्म के गाने को बेहद शानदार बनाया है. फिल्म के डीओपी उमेश शंकर, नृत्य निर्देशक बंटी एम श्रीवास्तव, सह निर्माता इमरान नईम खान, कार्यकारी निर्माता मुजाहिद शेख,एडिटर प्रीतम नेक, कास्टिंग डायरेक्टर शिवानी राजपूत, सहयोगी निर्देशक अनुराग राणा, क्रिएटिव हेड पूरण थापा व प्रचार-प्रसार का कार्यभार त्रिलोका मीडिया नेटवर्क ने संभाला है l

PunjabKesari

फिल्म को पूरे भारतवर्ष की 300 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है, वितरक शमशाद पठान की कंपनी शमशाद पठान फिल्म्स व पीवीआर सिनेमाज संयुक्त रूप से रिलीज कर रही हैl फिल्म के मुख्य कलाकार अनमोल चोपड़ा, क्रिस्टीना बीजू, रेहाना खान अभिषेक मंडोला, सारिक खान व सहयोगी कलाकार स्वाति चौहान स्नेहा शर्मा व प्रिंसी बीजू और सलमान है। माना जा रहा है, कि यह फिल्म आगे चलकर मध्यप्रदेश में फिल्मी कारोबार को और बढ़ावा दे सकती है। फिल्मकारों का यह भी कहना है, कि मध्यप्रदेश में उन्हें बेहद अनुकूल वातावरण के साथ हर तरह के संसाधन आसानी के साथ मिल जाते हैं, जो फिल्म निर्माण के लिहाज से काफी उपयुक्त है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!