राष्ट्रीय बालिका दिवस: मंत्री इमरती देवी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को किया सम्मानित
Edited By Jagdev Singh, Updated: 24 Jan, 2020 04:20 PM

शुक्रवार को ग्वालियर में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने शिरकत की। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं का सम्मान किया गया.........
ग्वालियर (अंकुर जैन): शुक्रवार को ग्वालियर में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने शिरकत की। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं का सम्मान किया गया।
बालिका दिवस पर ये आयोजन ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया था। इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि बीजेपी वाले चिल्लाते हैं। प्रदेश की सरकार का खजाना खाली हो गया है, लेकिन बेटियों को फ्रिक करने की बात नहीं है। क्योंकि कमलनाथ सरकार बेंटियों के लिए सबसे आगे खड़ी है। साथ ही जो प्रदेश का खजाना बीजेपी के लोगों ने खाली किया है, उसे जल्द भर दिया जाएंगा।
