Edited By Devendra Singh, Updated: 02 Jul, 2022 03:28 PM

गरियाबंद में एक बुजुर्ग महिला से ऋण पुस्तस्क बनाने के नाम पर बाबू द्वारा 7 हजार रूपये की मांग की है। जिसके बाद तहसीलदार ने बाबू को इस मामले में नोटिस थमाया है।
गरियाबंद (मनमोहन नेताम): गरियाबंद के देवभोग तहसील में ऋण पुस्तिका के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। देवभोग में कलेक्टर के दौरे में इसकी शिकायत करने कोदोबेडा से जब 60 वर्षीय महिला सुन्दरमणि आवेदन लेकर विश्राम गृह पहुंची थी। दौरे के बाद कलेक्टर विश्राम गृह आने के बजाए, व्यस्तता के चलते वापस मुख्यालय लौट गए।
ऋण पुस्तिका के लिए 7 हजार की मांग
आवेदन लेकर कलेक्टर का इंतजार कर रही बुजुर्ग महिला के पास तभी तहसीलदार पहुंचे। बुजुर्ग और पीड़ित महिला ने फफककर रोते और गिड़गिड़ाते हुए बताया कि उनकी ऋण पुस्तिका गुम हो चुकी है। इसलिए वह नई ऋण पुस्तिका के लिए आवेदन करने आई थी। उन्होंने बताया कि ऋण पुस्तिका की प्रक्रिया नायब तहसिलदार के दफ्तर में संपन्न हो चुकी है। लेकिन वहां का बाबू पुस्तिका के नाम पर 7 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा है।

रिश्वत मांगने वाले बाबू को थमाया नोटिस
बुजुर्ग महिला ने तहसीलदा को बताया कि प्रक्रिया के नाम पर पहले ही महिला ने बाबू को 1700 रुपये दे दिए थे। मामले में तहसीलदार ने तत्काल पीड़िता को दफ्तर ले जाकर पुस्तिका बनवा कर दी। साथ ही रिश्वत मांगने वाले बाबू को नोटिस थमाया है।