Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Oct, 2024 09:47 PM
पावई थाना क्षेत्र में मल्लपुरा गांव में गिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित हुई और पलट गई।
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आने वाले पावई थाना क्षेत्र में मल्लपुरा गांव में गिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित हुई और पलट गई। आपको बता दें कि गिट्टी के ऊपर बैठा उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक युवक नीचे दब गया तत्काल उसे ग्रामीण अस्पताल लेकर गए। लेकिन यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मल्लपुरा गांव में नल जल योजना के तहत टंकी का निर्माण किया जा रहा है घटना गुरुवार की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राममिलन पावई के मल्लपुरा गांव में बनाई जा रही पानी की टंकी पर मजदूरी कर रहा था। टंकी निर्माण के लिए ट्रैक्टर ट्राली में गिट्टी भरकर मल्लपुरा ला रहा था अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और पलट गया, जिसके नीचे वह दब गया ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली उठाकर युवक को तत्काल अस्पताल ले गए, यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया युवक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है।