भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, बेटी और पत्नी पर गंभीर आरोप, सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

Edited By meena, Updated: 11 Dec, 2025 05:53 PM

opposition to burhanpur bjp district president manoj mane

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्राम जैनाबाद में सीसी सड़क निर्माण को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों और भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज माने के बीच हुए तनाव ने..

बुरहानपुर (राजू सिंह) : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्राम जैनाबाद में सीसी सड़क निर्माण को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों और भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज माने के बीच हुए तनाव ने नया मोड़ ले लिया है, जहां सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर माने के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैक्टर-टॉली के सड़क से गुजरने को लेकर माने की बेटी और एक ड्राइवर के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद कथित रूप से मनोज माने और उनकी बेटी और पत्नी द्वारा जातिसूचक अपशब्द कहे गए और गाली-गलौज की गई।

PunjabKesari

ग्रामीणों के अनुसार, मामले को शांत कराने वे बड़ी संख्या में माने के घर पहुंचे, मगर उल्टा उन पर ही रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। आरोप है कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और गालियां दी गईं। इसी के विरोध में पुरुषों और महिलाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्टर हर्ष सिंह के कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच तथा सख्त कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर कार्यालय परिसर में ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि प्रशासन द्वारा अब तक कोई सुनवाई न होने से उनके भीतर रोष और असंतोष बढ़ता जा रहा है।

PunjabKesari

कलेक्टर को सौंपे गए आवेदन में ग्रामीणों ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच, दोनों पक्षों के बयान लेने और कथित जातिसूचक टिप्पणियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग रखी है। जैनाबाद में बढ़ते तनाव को देखते हुए मामले ने जिला प्रशासन का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला

बुरहानपुर शिकारपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जैनाबाद में निर्माण हुए नए सीसी रोड पर मनोज माने के ड्राइवर ने ट्रेक्टर चला दिया था, जिस पर जैनाबाद के सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र इंगले ने रोका तो विवाद शुरू हो गया। ड्राइवर के साथ विवाद होता देख मनोज माने के परिवार के लोग भी पहुंच गए। जबकि सरपंच के परिवार के लोग भी जमा होने पर विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। आरोप है कि दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने सिर्फ सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया लेकिन भाजपा जिला अध्यक्ष की बेटी और पत्नी ने जो मारपीट अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी की उसमें कोई कार्रवाई नहीं की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!