Edited By Vikas Tiwari, Updated: 05 Mar, 2023 11:18 AM

बड़वाह में 1 मार्च से 4 मार्च तक अंतर समवाय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 (Inter-Community Sports Competition 2023) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेल जैसे 100M, 200M, लम्बी कूद और ऊंची कूद का आयोजन हुआ।
बडवाह: खरगोन में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र CISF बड़वाह में 1 मार्च से 4 मार्च तक अंतर समवाय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 (Inter-Community Sports Competition 2023) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेल जैसे 100M, 200M, लम्बी कूद और ऊंची कूद का आयोजन हुआ। शनिवार शाम इस आयोजन का समापन रुचि आनंद, वरिष्ठ कमांडेंट प्रथम आरक्षित वाहिनी बड़वाह के आतिथ्य में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान बरवाह क्षेत्र से नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, एसडीएफओ विजय गुप्ता, CMO कुशल सिंह, जगदीश गोयल, थाना प्रभारी सुनील गुप्ता और Lions club president नितिन कुमार के साथ ब्रह्मकुमारी संस्था अथिति के रूप में उपस्थित हुए।
क्षेत्रीय प्रशिक्षण
केंद्र CISF बड़वाह के कमांडेंट ईला चंद्र पांडेय के नेतृत्व में इस आयोजन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षण केंद्र की कुल 07 समवाय में रहने वाले प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिबंध किया गया। जिसमें
1. अर्जुन गोविंद समवाय :- 8 पदक
2. जयंत कारण समवाय:- 7 पदक
3. लक्ष्मण महावीर समवाय :- 6 पदक
कार्यक्रम के समापन भाषण में मुख्य अथिति महोदया द्वारा इस एक सफल एवं युवाओं में जोश भर देने वाला आयोजन बताया एवं सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी गई तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया