Edited By meena, Updated: 13 Dec, 2025 01:14 PM

पुलिस एक ऐसा शब्द जिसे सुनते ही सुरक्षा की अनुभूति होने लगती है। जो पीड़ितों को सुरक्षा देती है और अपराधी जिनके नाम से दूर भागते हैं। लेकिन यदि पुलिस वाले ही खुद अपराधियों के खौफनाक इरादों का शिकार हो जाए तो...
रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : पुलिस एक ऐसा शब्द जिसे सुनते ही सुरक्षा की अनुभूति होने लगती है। जो पीड़ितों को सुरक्षा देती है और अपराधी जिनके नाम से दूर भागते हैं। लेकिन यदि पुलिस वाले ही खुद अपराधियों के खौफनाक इरादों का शिकार हो जाए तो...लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है रायपुर की एक महिला आरक्षक के साथ जो एक दरिंदे के फैलाए जाल में फंस गई और अब खुद उनको कानून का सहारा लेना पड़ रहा है।
दरअसल, एक महिला आरक्षक से मैट्रिमोनी साइट शादी डॉट कॉम के जरिये दोस्ती करके जान-पहचान बढ़ाने और इसके बाद अंतरंग तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल तथा रेप करने के आरोप में दिल्ली निवासी एक आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस का कहना है कि मोबाइल से बातचीत होने के बाद आरोपी ने रायपुर आकर घनिष्ठता बढ़ाई। तीन-चार महीने में आरोपी करीब 4 लाख रुपए महिला आरक्षक से वसूल कर चुका है। बार-बार हो रही रुपए की मांग से तंग आकर पीड़िता पुलिस के पास पहुंची। सीएसपी पुरानी बस्ती के मुताबिक पीड़िता विधवा है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर संपर्क बढ़ाया था। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर मोबाइल फोन नंबर के आधार पर एक आरोपी के खिलाफ अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने और गालीगलौज करते हुए रुपए की मांग करने के मामले में जुर्म दर्ज किया है। आरोपी का नाम-पता अभी सामने नहीं आया है। टिकरापारा पुलिस ने धारा 308, 79 बीएनएस के तहत FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।