धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे पं. प्रदीप मिश्रा, बोले- खुद को अकेला ना समझें, मुझे भी किसी ने कहा- अगला नंबर तुम्हारा है

Edited By meena, Updated: 25 Jan, 2023 04:02 PM

pandit pradeep mishra came out in support of dhirendra shastri

कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने चमत्कार दिखाकर अंधविश्वास फैलाने के आरोपों से घिरे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है। मंगलवार को प्रदीप मिश्रा ने गुजरात में चल रही कथा के दौरान कहा कि शास्त्री खुद को

भोपाल: कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने चमत्कार दिखाकर अंधविश्वास फैलाने के आरोपों से घिरे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है। मंगलवार को प्रदीप मिश्रा ने गुजरात में चल रही कथा के दौरान कहा कि शास्त्री खुद को अकेला ना समझें, सनातन धर्म का एक-एक बच्चा उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है।

PunjabKesari

कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा कि संत, साधु, गुरु, ब्राह्मण, तपस्वी, साधक हो या उपासक, इनकी परीक्षा होती रहती है। परीक्षा से घबराना नहीं चाहिए। जो सनातन धर्म की ओर आगे बढ़ेगा, जो सनातन धर्म की ध्वजा लेकर आगे बढ़ेगा उसकी परीक्षा हर जगह होगी। इन दिनों पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो सनातन धर्म की ध्वजा लेकर आगे बढ़ रहे हैं, तो उन पर भी सवाल उठ रहे हैं। सनातन की ओर बढ़ने वालों के बीच मे रोड़े आते रहते हैं। लेकिन मैं धीरेंद्र शास्त्री से इतना ही कहना चाहूंगा कि सनातनी कभी अकेला नहीं होता। उसके साथ राम, कृष्ण और शिव भी होते हैं। इसके अलावा सनातन धर्म का एक-एक बच्चा भी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है। आप सनातन धर्म की ध्वजा लेकर आगे बढ़िए।

PunjabKesari

पंडित प्रदीप मिश्रा आगे कहा- आज मुझे किसी ने कहा कि गुरुजी तुम भी तैयारी कर लो, अगला नंबर तुम्हारा ही है। तो मैंने उन्हें कहा- मैं नंबर नहीं देखता, क्योंकि एक बार जो भगवा को देख लेता है, वह भगवान का होकर ही चलता है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री कभी मत सोचना कि आप अकेले चल रहे हैं। जिस समय आवाज लगेगी उस समय एक-एक सनातनी आपके साथ खड़ा हो जाएगा। आप चिंता मत करिए। भोलेनाथ का डमरू जरूर बजेगा…हर हर महादेव। जिंदगी में परीक्षा हर पल, हर घड़ी आती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!