बड़वानी में दहशत के साए में 9 गांव, घर छोड़ने को मजबूर लोग

Edited By meena, Updated: 09 Sep, 2019 10:38 AM

people forced to leave home in panic in barwani

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के अजंड़ में पिछले कुछ दिनों से हो रहे अजीबो गरीब जमीनी धमाके से करीब 9 गांवों में दहशत फैल गई है। आलम यह है कि डरे सहमें लोग अपने घरों को छोड़ कर दूसरी जगह जाने को मजबूर हैं।

बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के अजंड़ में पिछले कुछ दिनों से हो रहे अजीबो गरीब जमीनी धमाके से करीब 9 गांवों में दहशत फैल गई है। आलम यह है कि डरे सहमें लोग अपने घरों को छोड़ कर दूसरी जगह जाने को मजबूर हैं। बता दें कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) नागपुर की टीम ने तीन गांवों में सिस्मोग्राफिक उपकरण लगाए हैं। इनकी रिपोर्ट सोमवार को यानी आज आ सकती है।

PunjabKesari


दरअसल, नौ अगस्त से ग्राम भमोरी, साकड़, मंदिल, उमरिया, राजीवगांधी नगर, टांडा, हरिबड़, सुराणा, भागसुर व नवलपुरा में जमीनी धमाके सुने जा रहे हैं। धमाकों के चलते कच्चे-पक्के मकानों में दरारें आना, प्लास्टर गिर रहा है, कुएं से लगातार बुलबुले उठना आदि घटनाएं हो रही हैं। लोग रात को घरों से बाहर सो रहे हैं। दहशत के चलते ग्रामीणों का सामान्य कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहा और दोपहर को आठ-दस बार धमाके सुनाई दिए। 

PunjabKesari

भोपाल जीएसआई ने बारिश बताया मुख्य कारण
22 अगस्त को भोपाल-जबलपुर की तीन सदस्यी टीम ने क्षेत्र का दौरा किया था। टीम द्वारा निरीक्षण किए जाने के दौरान भी जमीनी धमाके हुए थे। टीम की रिपोर्ट में भूगर्भीय हलचल का मुख्य कारण बारिश के पानी को बताया गया। 

PunjabKesari

आज पता चलेगी धमाकों की असली वजह
लगातार धमाकों की सूचना पर रविवार को पहुंचे राजपुर एसडीएम वीरसिंह चौहान ने बताया कि लगातार धमाकों के डर से ग्रामीण घर छोड़कर जा रहे हैं। हम सभी प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे हैं। वहीं जीएसआई द्वारा लगाए गए उपकरणों की रिपोर्ट आज आ सकती है। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम को प्रभावित गांवों में पहुंचने के लिए कहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!