Edited By meena, Updated: 06 Apr, 2023 05:16 PM

बीते दिन इंदौर में हुए दर्दनाक हादसे में जहां 36 लोगों की जान चली गई थी
इंदौर (गौरव कंछल): बीते दिन इंदौर में हुए दर्दनाक हादसे में जहां 36 लोगों की जान चली गई थी। वहीं कई लोग बावड़ी हादसे में घायल भी हुए थे जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति सहित कई बड़े नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की थी। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रू. की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई थी और घटना की जांच के आदेश दिए गए थे।
लेकिन अब पटेल नगर बावड़ी हादसे को लेकर उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है जिसमें मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपए के मुआवजे की राशि दिए जाने की मांग की है। साथ में हादसे की सीबीआई जांच की मांग भी की है। इसी को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। अधिवक्ता मनीष यादव ने बताया कि हमारा याचिका दायर करने का मुख्य बिंदु यही है कि इस हादसे की सीबीआई जांच की जाए। क्योंकि इस में कहीं ना कहीं बड़े व्यक्ति का दबाव था।

बिल्डिंग अधिकारी पर स्थानीय प्रशासन पर कहीं ना कहीं जानकारी होने के बाद भी अवैध निर्माण किया जा रहा था। रहवासी संघ भी इसका विरोध कर रहा था। हमारी यही मांग है कि इसकी जांच स्थानीय प्रशासन से लेकर सीबीआई को सौंपी जाए। इंदौर में हुए बावड़ी पर जितने भी कब्जे हैं उन्हें हटाया जाए। यह प्राकृतिक जल स्रोत है। उसे दोबारा शुरू किया जाए। शहर की प्यास बुझाई जा सकती है।