पौधारोपण घोटाला: वन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने EOW जांच की खारिज, शिवराज-शेजवार को दी 'क्लीनचिट'

Edited By Jagdev Singh, Updated: 18 Nov, 2019 03:41 PM

plantation scam additional chief secretary forest dett dismis eow investigation

कांग्रेस मध्य प्रदेश में जिस पौधारोपण घोटाले को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही थी, अब उस घोटाले की हवा निकलती नजर आ रही है। वन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने ईओडब्ल्यू से जांच कराने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इससे हड़कंप मचा हुआ है। अब...

भोपाल: कांग्रेस मध्य प्रदेश में जिस पौधारोपण घोटाले को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही थी, अब उस घोटाले की हवा निकलती नजर आ रही है। वन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने ईओडब्ल्यू से जांच कराने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इससे हड़कंप मचा हुआ है। अब नोटशीट सीएम सचिवालय पहुंच गई है और अंतिम फैसला सीएम कमलनाथ को लेना है। वन विभाग के निर्णय के बाद बीजेपी नेता खुश नजर आ रहे हैं और कांग्रेस सरकार पर झूठे आरोप लगाने का दावा कर रहे हैं। वहीं सरकार की तरफ से गृह मंत्री बाला बच्चन ने मामले की जांच करने की बात कही है। पौधारोपण घोटाले को लेकर उजागर हुए इस तथ्य के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति के एक बार फिर गर्माने के आसार बढ़ गए हैं।

वहीं इससे पूर्व बीजेपी सरकार ने प्रदेश में दो जुलाई 2017 को विशेष अभियान चलाकर एक साथ सात करोड़ पौधे रोपने का दावा किया था। इस पौधारोपण अभियान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और सरकार बनने पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी। अब कांग्रेस की सरकार है और वन मंत्री उमंग सिंघार ने ईओडब्ल्यू से जांच कराने का ऐलान भी किया था, लेकिन जांच शुरू होने से पहले ही वन विभाग के अपर मुख्य सचिव एपी श्रीवास्तव ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व वनमंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार के खिलाफ ईओडब्ल्यू से जांच करवाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

PunjabKesari

वहीं पौधारोपण घोटाले में जांच पर अंतिम फैसला सीएम कमलनाथ लेंगे। अपर मुख्य सचिव द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेजे गए प्रस्ताव में लिखा है कि दोनों के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं, इसलिए उनके खिलाफ जांच की सिफारिश नहीं की जा सकती है। वहीं वन विभाग के इस फैसले पर बीजेपी खुश है। बीजेपी विधायक मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के पास आरोप लगाने के अतिरिक्त कुछ काम नहीं है। उसके आरोप साबित नहीं हो पा रहे हैं। पौधारोपण नियमों के तहत किया गया था। सरकार ध्यान भटकाने के लिए हर मामले की जांच कराने की बात कहती है।

पौधारोपण घोटाले को लेकर गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि मैंने तो खुद कई बार पौधारोपण का मामला उठाया था। वन विभाग, उद्यानिकी विभाग पौधे के अलग-अलग दाम बताते हैं। उन्होंने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी होकर रहेगा। इस मामले को हम मुख्यमंत्री कमलनाथ के संज्ञान में लाएंगे। 17 करोड़ पौधे कहां गए, इसकी जांच की जाएगी। 17 तो छोड़िए 10 करोड़ पौधे भी नहीं लगे। हमने खुद अपने विधायक साथियों के साथ मिलकर इस मामले को उठाया था। बाला बच्चन ने व्यापमं घोटाले की जांच को लेकर कहा कि सीबीआई के अतिरिक्त सरकार भी जांच करेगी। मुझे और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधो को मुख्यमंत्री ने जांच की जिम्मेदारी दी है। हम जल्द ही पूरे मामले की जांच करके प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!