750 KM चलकर आए बुजुर्ग से मिले PM, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने जताया आभार, कही ये बड़ी बात?

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 16 Oct, 2021 09:07 PM

pm met the elderly who walked 750 km

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है, कि उन्होंने मेरे निवेदन पर मेरे संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता से मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इसीलिए जन-जन के दिल में बसते हैं क्योंकि वे...

दमोह (इम्तियाज चिश्ती): केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है, कि उन्होंने मेरे निवेदन पर मेरे संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता से मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इसीलिए जन-जन के दिल में बसते हैं क्योंकि वे कार्यकर्ता का महत्व समझते हैं। उन्होंने ट्वीट भी किया है कि ‘आम कार्यकर्ता और आम आदमी की कीमत वही करता है, जो उस ताकत और दर्द को समझता है। यह लोकतंत्र की ताकत तो है ही, प्रधानमंत्री जी का बड़प्पन भी है जिन्होंने देवरी से दिल्ली के पैदल यात्री छोटेलाल अहिरवार से भेंट कर साबित कर दिया। दरअसल मध्यप्रदेश के सागर जिले के ग्राम पिपरिया, जैतपुर, देवरी में रहने वाले 63 वर्षीय छोटेलाल अहिरवार लगातार 22 दिन तक 750 किलोमीटर पैदल चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। जब केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को जानकारी मिली, तो उन्होंने अपनी गाड़ी भेजकर छोटेलाल अहिरवार को अपने आवास पर बुलाया। उनके रहने खाने की व्यवस्था की और उनके बारे में पूरी जानकारी लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में खुद बात की और छोटेलाल को प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी से मिलवाने का आग्रह किया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Damoh, BJP, PM Modi

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनके आग्रह को स्वीकार कर छोटेलाल से मुलाकात की, और पूरी गर्मजोशी से मिले। छोटे लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने उनसे पूछा कि मुझसे मिलने के लिए दिल्ली पैदल चलकर आने की क्या जरूरत थी? इसका जवाब देते हुए छोटेलाल ने कहा कि अगर वह पैदल नहीं आते तो शायद मिलना भी नहीं होता। जवाब सुनकर प्रधानमंत्री जी ने उन्हें अपने गले से लगा लिया। सागर जिले के छोटे लाल ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को अपने क्षेत्र के अनुसूचित जाति समाज की परेशानियों के बारे में बताया और देवरी क्षेत्र में कारखाना लगाने को लेकर मांग पत्र सौंपा, जिससे वहां के लोगों की रोजगार की समस्या का निवारण हो सके। इस दौरान पीएम ने उन्हे गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। पेशे से मजदूर श्री छोटेलाल 22 दिन तक 750 किलोमीटर पैदल चलने के बाद देवरी से दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने सिर्फ प्रधानमंत्री जी से मिलने के लिए इतनी लंबी पैदल यात्रा की। ताकि वे अपने समाज के लोगों की परेशानियों से प्रधानमंत्री जी को अवगत करा सकें। जब सुरक्षा कारणों से वे प्रधानमंत्री जी से नहीं मिल सके तो केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री से उनके मिलने की व्यवस्था की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!