CM शिवराज ने PM मोदी की वीडियो कांफ्रेंस में लिया हिस्सा, कोरोना पर की चर्चा

Edited By meena, Updated: 02 Apr, 2020 01:21 PM

pm modi discusses corona with chief ministers of all states

भारत में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चर्चा कर रहे हैं। इस मीटिंग में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह भी हिस्सा लिया। इस दौरान प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद...

भोपाल(इजहार हसन खान): भारत में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चर्चा कर रहे हैं। इस मीटिंग में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह भी हिस्सा लिया। इस दौरान प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। वीडियो कांफ्रेंस में पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ राज्यों में कोरोना से बचाव के लिए उठाए जा रहे जरुरी कदमों के बारे में चर्चा की। आपकों बता दें कि यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की है। इससे पहले लॉकडाउन की घोषणा के दूसरे दिन भी सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना को लेकर चर्चा की थी। पहले पीएम मोदी कई सेक्टर के लोगों के साथ कोरोना संकट पर निर्देश दे चुके हैं।

PunjabKesari

मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनता तक सभी जरूरी स्वास्थ्य और खाद्य वस्तुएं पहुंचाने की बात कही। इसके साथ ही सभी मुख्यमंत्रियों को राज्यों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।

PunjabKesari

दिल्ली में नजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमात में शामिल लोगों की पहचान करके उन्हें तुरंत आइसोलेट करने की बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों में कोरोना पीड़ितों की सेवा मे जुटे सभी पुलिसकर्मियों, स्वास्थकर्मियों और अधिकारियों की प्रशंसा भी की।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!