यूरिया कांड में फरार कांग्रेस MLA की संपत्ति होगी कुर्क, पुलिस ने कोर्ट में लगाई अर्जी, संपत्ति का मांगा ब्यौरा

Edited By meena, Updated: 15 Dec, 2022 12:23 PM

property of absconding congress mla will be attached in urea case

यूरिया कांड में एक महीने से फरार चल रहे आलोट विधायक मनोज चावला की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। पहले तो उनकी जमानत याचिका खारिज हो रही है, अब पुलिस ने उनकी संपत्ति कुर्क करने का आवेदन कोर्ट में लगा दिया है।

रतलाम(समीर खान): यूरिया कांड में एक महीने से फरार चल रहे आलोट विधायक मनोज चावला की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। पहले तो उनकी जमानत याचिका खारिज हो रही है, अब पुलिस ने उनकी संपत्ति कुर्क करने का आवेदन कोर्ट में लगा दिया है। बता दें कि यूरिया संकट के मुद्दे को भुनाने के चक्कर में किसानों के मसीहा बनने की बजाए लुटेरे बन चुके आलोट विधायक मनोज चावला अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस हर जगह छापे मार रही है।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला

10 नवंबर 2022 को आलोट के नगर बिक्री केंद्र (सरकारी गोदाम) पर सर्वर समस्या के कारण पीओएस मशीन बंद होने की वजह से किसान परेशान हो रहे थे, तब विधायक मनोज चावला और कांग्रेस नेता योगेन्द्रसिंह जादोन समेत कुछ नेता गोदाम पहुंचे और मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को जमकर खरीखोटी सुनाई। इसके बाद विधायक ने शटर उठाकर किसानों को खाद निकालने का बोला तो कई किसान मौके का फायदा उठाकर बिना इंट्री करे खाद ले गए। इस घटनाक्रम से बवाल मच गया और प्रदेशभर में यह मुददा गूंजा। मामले में गोदाम प्रभारी की रिपोर्ट पर विधायक मनोज चावला व कांग्रेस नेता जादोन के खिलाफ लूट व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज करवा दिया। एफआईआर होते ही पुलिस ने कांग्रेस नेता जादोन को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया और 12 नवंबर को इंदौर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। दो बार जमानत अर्जी खारिज होने से वे जेल में ही है, लेकिन मनोज चावला करीब महीनाभर बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके। ऐसे में थक हार कर पुलिस ने कोर्ट में उनकी संपत्ति कुर्क करने की अर्जी लगाई है। आलोट विधायक को इंदौर कोर्ट ने पेश होने के लिए 22 दिसंबर की तारीख दी है। इसके बाद कुर्की की अधिसूचना जारी हो सकती है। पुलिस ने विधायक चावला की संपत्ति का ब्योरा भी जुटाना शुरु कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!