'सभी मोदी चोर क्यों' कहने पर फंस सकते हैं राहुल गांधी, भोपाल कोर्ट में 'मोदी' ने लगाई याचिका

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 16 Apr, 2019 10:02 AM

rahul gandhi may have to call modi a thief it is expensive

लोकसभा चुनावों के चलते राजनीतिक गतिविधियां पूरी तरह गरमाई हुई है। सभी नेता गण अपने भाषणों के जरिए विपक्ष पर जुबानी हमले बोल रहे है। वहीं कभी -कभी उनकी भाषण में कही बातें आमजन की भावनाओं को भी ठेस पहुंचा सकती है। ऐसा ही एक मामला राजधानी की जिला अदालत...

भोपाल: लोकसभा चुनावों के चलते राजनीतिक गतिविधियां पूरी तरह गरमाई हुई है। सभी नेता गण अपने भाषणों के जरिए विपक्ष पर जुबानी हमले बोल रहे है। वहीं कभी -कभी उनकी भाषण में कही बातें आमजन की भावनाओं को भी ठेस पहुंचा सकती है। ऐसा ही एक मामला राजधानी की जिला अदालत में देखने को मिला। जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक स्थानीय अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर परिवार दायर कराया है। कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए अब सुनवाई की अगली तारीख एक मई दी है। अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने परिवाद दायर करते हुए कहा है कि राहुल गांधी विभिन्न मंचों पर देश के सभी मोदी समुदाय को चोर बोल रहे हैं। इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, शनिवार को कांग्रेस अध्यक राहुल गांधी ने झारखंड की राजधानी रांजी में एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी ने देश के सभी चौकीदारों को बदनाम किया है। उन्होंने सवाल किया सभी चोरों के नाम मोदी ही क्यों होते हैं। जैसे ललित मोदी, नीरव मोदी और नरेंद्र मोदी। अगर इस मामले में भोपाल में अदालत सुनवाई करती है तो लोकसभा के मद्देनजर इसका सीधा असर पड़ सकता है वहीं बीजेपी को बैठे बिठाए मुद्दा मिल जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!